सागर

अस्पताल को प्रस्तावित की गई शासकीय जमीन, नपाध्यक्ष ने कहा कांप्लेक्स या अन्य निर्माण कार्य करने की है योजना

नपाध्यक्ष ने एसडीएम से चर्चा कर मांगी जमीन, अस्पताल का पुराना भवन बना है तीन एकड़ जगह में

सागरNov 09, 2024 / 12:36 pm

sachendra tiwari

एसडीएम को आवेदन सौंपते हुए

बीना. शहर में शासकीय जमीन न होने के कारण, जो जमीन उपलब्ध है वहां अलग-अलग विभाग अपना निर्माण कार्य कराना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला आगासौद रोड स्थित शासकीय भूमि का है, जहां सौ बिस्तर का अस्पताल बनाना प्रस्तावित है, लेकिन नगर पालिका यहां कांप्लेक्स या अन्य निर्माण कार्य कराने योजना बना रही है। इस संबंध में नपाध्यक्ष लता सकवार ने पार्षदों के साथ एसडीएम से चर्चा की और आवेदन दिया।
नपा अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान बताया कि आगासौद रोड पर जिस भूमि पर 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है, उसपर नपा की कांप्लेक्स बनाने की योजना है। वर्तमान में सिविल अस्पताल करीब तीन एकड़ में संचालित हो रहा है, इसमें पुराना भवन तोड़कर 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जा सकता है, जिससे खाली भूमि पर नपा कांप्लेक्स या दूसरा कोई अन्य निर्माण करा सकती है। गौरतलब है कि शहर या आसपास जमीन न मिलने पर शासन ने यहां 30 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल निर्माण कराने की योजना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, संजय ठाकुर, विकास राजपूत, नवीन साहू, पार्षद जितेंद्र बोहरे, गौरीशंकर राय, भारती राय, मधुलिका यादव, विजय लखेरा, कैलाश कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
जल्द मिल सकती है स्वीकृति
जानकारी के अनुसार अस्पताल निर्माण के लिए पहले 5 करोड़ रुपए बजट मिला था, जिसे बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए कर दिया गया है। भवन का निर्माण आगासौद रोड पर करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर होना प्रस्तावित है। अधिकारी जल्द ही प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने बात कह रहे हैं।
विधिवत करना हो आवेदन
नगर पालिका को यदि जमीन लेना है, तो सीएमओ को विधिवत ऑनलाइन आवेदन कलेक्टर को करना होगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / अस्पताल को प्रस्तावित की गई शासकीय जमीन, नपाध्यक्ष ने कहा कांप्लेक्स या अन्य निर्माण कार्य करने की है योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.