सागर

खुशखबर: 3-4 नवंबर को जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

सागर के यात्रियों को मिलेगा लाभ सागर. दीपावली व छठ पूजा के त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जबलपुर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन 3 नवंबर को जबलपुर से रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, […]

सागरNov 02, 2024 / 10:02 pm

नितिन सदाफल

TRAIN (2)

सागर के यात्रियों को मिलेगा लाभ
सागर. दीपावली व छठ पूजा के त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जबलपुर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन 3 नवंबर को जबलपुर से रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट व मथुरा स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य पर पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच होंगे। यात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आइआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02181 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार 3 नंबर को जबलपुर से रात 8.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार की दोपहर 12.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02182 हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन सोमवार 4 नवंबर को दोपहर 1.25 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / खुशखबर: 3-4 नवंबर को जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.