– कुछ माह तक गायब रही एन-1
टाइगर रिजर्व को गुलजार करने वाली बाघिन एन-1 राधा अक्टूबर-नवंबर 2024 में गायब हो गई थी। वह न तो वन क्षेत्र में लगे ट्रैप कैमरों में कैद हो रही थी और न ही वन अमले को उसका मूवमेंट नजर आ रहा था, लेकिन अब राधा का मूवमेंट भी वन अमले को नजर आने लगा है। बताया जा रहा है कि बाघिन राधा इसलिए नजर नहीं आ रही होगी क्योंकि उसने शावकों को जन्म दिया था।
– राधा से गुलजार हुआ टाइगर रिजर्व
2023 तक नौरादेही अभयारण्य कहे जाने वाले वीरांगना टाइगर रिजर्व को कान्हा से लाई गई बाघिन एन-1 यानी राधा ने ही गुलजार किया है। 2018 में पहले राधा और उसके बाद बांधवगढ़ से बाघ किशन को नौरादेही में छोड़ा गया था। चूंकि राधा पेंच टाइगर रिजर्व में जहरखुरानी का शिकार हुई थी, इसलिए शुरूआत में उससे कोई खास उम्मीद नहीं थी, लेकिन परिणाम बिल्कुल विपरीत निकले। मई 2019 में राधा ने 3 शावकों को जन्म दिया और यहीं से नौरादेही में बाघों का कुनबा बढऩा शुरू हो गया। 2018 से 2023 तक यानी 5 साल में यहां बाघों की संख्या बढ़कर 23 हो गई।
– एन-111 व 112 ने भी बढ़ाया कुनबा
बाघिन राधा ने सबसे पहले तीन शवकों को जन्म दिया था, जिसमें एक नर व दो मादा शामिल थीं। पिछले 6 सालों में राधा से जन्मीं बाघिन एन-111 और एन-112 भी 4-4 शावकों को जन्म दे चुकी हैं। इसके पहले नवंबर-2023 में बाघिन एन-112 अपने 4 शावकों के साथ नजर आई थी, जिन्हें अब 15 से 16 माह का होना बताया जा रहा है। इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल इनमें से कोई बाघिन भी शावकों को जन्म दे सकती है।
– पगमार्क मिले हैं, लेकिन पुष्टि नहीं
जंगल में शावकों के पगमार्क मिलने की जानकारी अमले से मिली है, लेकिन जब तक की शावकों का मूवमेंट कैमरे में कैद नहीं हो जाता तब तक पुष्टि नहीं की जा सकती। डॉ. एए अंसारी, उप संचालक, टाइगर रिजर्व