
girls kushti in sagar
सागर. खेल परिसर में विधायक कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। तीसरे दिन कुश्ती सहित वॉलीबॉल, फुटबॉल और कुश्ती के मैच हुए। कुश्ती में लड़कियों ने दमखम दिखाया। वहीं अन्य खेलों में भी लड़के-लड़कियों ने जोर आजमाइश की। अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, श्याम तिवारी उपस्थित थे। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित किए गए विधायक कप में विजेताओं को अतिथियों ने बधाई दी। संचालन यश अग्रवाल ने किया।
विजेता बालक-बालिका
400 मीटर में- सत्यम चौरसिया-केवी नं-3, आस्था जैन-सेन्ट जोसेफ, अखिल चौधरी- दीपक मेमोरियल स्कूल, सीतल कुशवाहा-वात्सल्य, पवन- ईएलसी, जया ठाकुर- आनंद मार्ग।
1500 मीटर में सौरभ ठाकुर- ब्राइट केरियर, निशा भदौरिया केवी न-6, किशन बेगा-सन साइन स्कूल, सुधांशी मिश्रा- सेंट जोसेफ स्कूल, सूर्यांश केशरवानी- सेंट जोसेफ स्कूल, सपना चौहान-आनंद मार्ग स्कूल।
लंबी कूद में गौरंग सिंह- बात्सल्य स्कूल, मांसी ठाकुर- सेन्ट जोसेफ, सूरज कोष्ठी - सागर साइन स्कूल, विधि श्रीवास्तव -सेन्ट जोसेफ, रूद्र राजपूत- शैलेष मेमोरियल स्कूल, रजनी रजक- स्नेेह बाल विद्यालय।
कालेज/ओपन वर्ग
200 मीटर और 400मी में नितिन कोरी- अग्रणी कॉलेज, विशुन नायक -गल्र्स डिग्री कालेज, अजहर खान- खेल परिसर सागर, प्राची लालवानी- गल्र्स डिग्री कालेज, रिजवान- खेल परिसर, शिल्पी अहिवार- गल्स डिग्री।
1500 मीटर में पवन रायकवार - खेल परिसर सागर, गायत्री प्रजापति- खेल परिसर, भूपेन्द्र यादव- अग्रणी कालेज, मनीषा लोधी- गल्र्स डिग्री कालेज, एन्जिल चौरहार- सागर, साधना जैन- गल्र्स डिग्री कालेज।
लंबी कूद में शुभांशु तिवारी- खेल परिसर सागर, रचना अहिरवार- गल्र्स डिग्री कालेज, प्रताप प्रजापति- खेल परिसर सागर, सैय्यद निशा- गल्र्स डिग्री कालेज, रंदीप रायकवार - खेल परिसर सागर, आरती विश्वकर्मा- गल्र्स डिग्री कॉलेज विजयी रहीं।
आईएन व राजपूत क्लब ने उम्दा प्रदर्शन कर जीते मैच
सागर. म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में खेली जा रही सांसद ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता के सातवें दिन पुरूष वर्ग के तृतीत राउंड, क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल के मैच हुए। इसमें राजपूत क्लब की टीम ने पिछले वर्ष की उपविजेता महाकाल क्लब खुरई की टीम को पराजित किया। वहीं आईएन क्लब मंडी बामोरा की टीम ने एमबीएम की टीम को 1 प्वाइंट से पराजित किया।
मुख्य अभियंता इलेवन ने दर्ज की जीत
सागर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बिजली कंपनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को मुख्य अभियंता इलेवन व अधीक्षण अभियंता इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में मुख्य अभियंता की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय भंडार व ओएंडएम के बीच हुई, जिसमें भंडार की टीम विजेता रही। दूसरा मैच क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्रीय भंडार के बीच हुआ, इसमें क्षेत्रीय कार्यालय ने बाजी मारी।
Published on:
25 Jan 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
