17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के बीच से वितरित हो रहे गैस सिलेंडर, हादसे की बनी रहती है आशंका

बहुत कम उपभोक्ताओं के यहां की जाती है होम डिलेवरी, जिम्मेदार अधिकारी नहीं देते इस ओर ध्यान, जबकि लिए जाते हैं होम​ डिलवेरी के रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
Gas cylinders are being distributed from the middle of the city, fear of accident remains

शहर के अंदर से वि​तरित हो रहे सिलेंडर

बीना. गैस एजेंसियों का संचालन शहर से किया जा रहा है और गोदाम शहर से बाहर बनी हुई हैं। गोदाम से ही उपभोक्ताओं के घर होम डिलेवरी होनी चाहिए, लेकिन एजेंसी संचालक लोडिंग वाहनों में बड़ी मात्रा में सिलेंडर भरकर शहर के बीचों-बीच से ही इसका वितरण करते हैं।
नियमानुसार उपभोक्ता के घर तक सिलेंडर पहुंचाना एजेंसी संचालक का काम है, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है। इसकी जगह लोगों को स्वयं सिलेंडर लेने जाना पड़ता है और यह वितरण शहर के बीचों-बीच से ही किया जाता है। जहां बड़ी संख्या में सिलेंडर एकत्रित कर लिए जाते हैं और फिर वहां लोग सिलेंडर लेने के लिए पहुंचते हैं। यदि गोदाम से सीधे उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर पहुंचाए जाएं, तो हादसे की आशंका नहीं रहेगी और लोगों को परेशानी नहीं होगी।

कई बार हो चुकी हैं शिकायत
शहर के बीच से गैस वितरण को लेकर कई बार लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि शहर में सिर्फ एजेंसी का संचालन किया जाए, वितरण गोदाम से हो और होम डिलेवरी ही की जाए।

नहीं की जाती है मॉनीटरिंग
एजेंसी संचालक नियमानुसार कार्य कर रहे हैं या नहीं इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। यदि लगातार निगरानी की जाए, तो नियमों का पालन किया होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को घर पर ही सिलेंडर मिलने लगेंगे।

की जाएगी कार्रवाई
यदि नियमविरुद्ध तरीके से गैस का वितरण हो रहा है, तो इसपर कार्रवाई की जाएगी।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना