सागर. काकागंज रानीपुरा स्थित तालाब किनारे बना प्रसिद्ध गंगा मंदिर टापू बन गया है। झील के साथ मंदिर का कायाकल्प का कार्य होना था, लेकिन लेटलतीफी के कारण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया और अब श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। करीब 6 माह से श्रद्धालु गंगा मैया और केवट समाज के देवताओं की पूजा करने सीढ़ी के सहारे जा रहे हैं, भीड़ होने पर यहां हादो की आशंका बनी रहती है। वहीं मंदिर के पुजारी की मानें तो स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य के कारण समाज के लोग पूजा भी ठीक से नहीं कर पाते।
रानीपुरा में तालाब किनारे रैकवार समाज का करीब 60 साल पुराना प्रसिद्ध गंगा मंदिर है, जहां 7 क्विंटल वजनी मां गंगा की प्राचीन मूर्ति है। मंदिर के पहले से यहां केवट समाज के पुरेन बब्बा, दानव दादा देवता भी विराजमान हैं। बड़ी संख्या में समाज के लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। समाज के लोगों की मानें तो इसी वर्ष जून माह में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने मंदिर के पास केवट पार्क और मंदिर का नवीनीकरण कार्य की घोषणा कर कार्य शुरू किया था। स्मार्ट सिटी के ठेकेदारों ने मंदिर के आसपास की मिट्टी खोदी उसके बाद कार्य शुरू नहीं कराया जो आज भी वैसा ही पड़ा है। ऐसे में मंदिर में होने वाली आरती के लिए श्रद्धालुओं को समस्याएं हो रहीं हैं।
दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
मंदिर के पुजारी गौरीशंकर रैकवार की मानें तो यहां वास्तु शास्त्र के हिसाब से उत्तर दिशा में 7 क्विंटल की मां गंगा की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे हिलाया भी नहीं जा सकता। ऐसी मूर्ति प्रदेश में कहीं नहीं है। यहां पर गंगा मैया के भक्त दूर-दूर से आते हैं, खासतौर पर पश्चिम बंगाल के लोग बड़ी आस्था के साथ यहां मां के दर्शनों के लिए आते हैं। मंदिर में रविवार को ही निशान चढ़ाया जाना है और कम से कम 35 श्रद्धालु मंदिर जाएंगे लेकिन यहां 5 लोगों के एक साथ जाने की जगह नहीं है। -रानीपुरा स्थित गंगा मंदिर का कार्य किया जाना है, अभी वहां पानी के कारण कार्य नहीं हो पाया है, जल्द ही कार्य शुरू होगा।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त। -60 साल पुराने मंदिर का कायाकल्प आज तक नहीं हो पाया है। करीब 6 माह से हम लोग अपने देवता और गंगा मैया की पूजा भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
– गोवर्धन रैकवार, श्रद्धालु।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त। -60 साल पुराने मंदिर का कायाकल्प आज तक नहीं हो पाया है। करीब 6 माह से हम लोग अपने देवता और गंगा मैया की पूजा भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
– गोवर्धन रैकवार, श्रद्धालु।
– मंत्री, विधायक व कलेक्टर ने केवट पार्क व नवीनीकरण की घोषणा की थी, लेकिन यहां अव्यवस्था करके प्रशासन चला गया। अब माता की पूजा के लिए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
गौरीशंकर रैकवार, मंदिर पुजारी।
गौरीशंकर रैकवार, मंदिर पुजारी।