सागर. झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने व जन-जागरुकता के लिए प्रति सोमवार आयोजित होने वाली गंगा आरती विटठल मंदिर के सामने आयोजित हुई। शंख, झालर, मंत्रोच्चार के साथ की गई गंगा आरती में शहरवासियों के अलावा तिब्बती शरणार्थी भी शामिल रहे। गंगा आरती के अवसर पर झील में नाव पर सवार श्रद्धालुओं ने भी गंगा आरती में भाग लिया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि इस आयोजन से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। धार्मिक लाभ के साथ लोगों को जल संरक्षण व शहर को साफ-स्वच्छ रखने का संकल्प लें। चकराघाट पर बने प्राचीन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आने वाले नागरिकों को पूजा के दौरान निकलने वाली फूल मालाएं या अन्य सामग्री को एक स्थान पर डालने के लिए घाट के किनारे स्थित मंदिर के पास निर्मल कुंड का निर्माण कराया गया है, जिसमें पूजन के पश्चात निकलने वाली सामग्री को एकत्र किया जा सके और बाद में इसे अन्य स्थान पर भेजकर खाद बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सहयोग करें। अपने वार्ड-घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और लोगों को प्रेरित करें।