पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने फड़ व आरोपियों के पास से कुल 4630 रुपए नकद व ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं।
कैंट थाना पुलिस ने सोमवार रात दुकान के पीछे चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 7 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन कछियाना में सुमित की दुकान के पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो जुआ फड़ पर बैठे लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 7 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने फड़ व आरोपियों के पास से कुल 4630 रुपए नकद व ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं। वहीं सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने जुआ फड़ से जिन जुआरियों को हार-जीत के दांव लगाते हुए पकड़ा है उनकी पहचान सदर 11 मुहाल निवासी 26 वर्षीय इरफान उर्फ कौआ पुत्र हनीफ खान, सदर 8 मुहाल निवासी 38 वर्षीय ब्रजेश पुत्र लक्ष्मण अहिरवार, 34 वर्षीय अमित पुत्र अजीत गंगवानी, 32 वर्षीय राजेश पुत्र हरदास चावला, 22 वर्षीय हर्ष पुत्र सुरेंद्र गोदवानी तीनों निवासी सुभाष नगर, लाजपतपुरा निवासी 32 वर्षीय सुमित पुत्र प्रवीण कुमार केशरवानी व कछियाना निवासी 30 वर्षीय राजेश पुत्र खेमचंद्र पटेल के रूप में हुई है।