सागर

खुरई के पूर्व विधायक चौबे के बेटे पर भाजपा कार्यकर्ता को धमकाने के आरोप, एसपी से की शिकायत

– पीडि़त ने एसपी को सौंपी धमकाने वाली कॉल रिकार्डिंग– चौबे के बेटे ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो पर जताई थी आपत्ति सागर. खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी हुड्डा निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के […]

सागरJan 10, 2025 / 06:18 pm

अभिलाष तिवारी

– पीडि़त ने एसपी को सौंपी धमकाने वाली कॉल रिकार्डिंग
– चौबे के बेटे ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो पर जताई थी आपत्ति
सागर. खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी हुड्डा निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष तिवारी ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पुत्र यशोवर्धन चौबे उर्फ कपि चौबे पर फोन पर धमकाने की शिकायत की। शक्ति केंद्र टोली के सहसंयोजक संतोष तिवारी ने शिकायत में कहा है कि कपि चौबे द्वारा उनके परिजनों का पता लगाया जा रहा है और जेल भिजवाने व व्यवस्था करने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने एसपी को फोन पर धमकी देने वाली कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी है और कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार की शाम का मामला

संतोष ने शिकायत में कहा है कि मंगलवार की शाम कपि चौबे का फोन कॉल आया था। चौबे ने फोन पर मेरे, परिवार व बच्चों के बारे में जानकारी ली और कहने लगा कि तुम गोविंद राजपूत के संबंध में बहुत वीडियो डाल रहे हो, उनसे तुम्हें क्या दिक्कत है। तब मैंने कहा कि मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है और उनसे संबंध में वीडियो मैसेज सहज रूप से बिना किसी द्वेष भावना के डालता हूं। तब चौबे ने कहा कि तुम कभी जेल गए हो, तो मैंने कहा कि नहीं, तो कहने लगे की अब तुम्हारी व्यवस्था किए देता हूं। शिकायतकर्ता ने कहा कि कपि चौबे धोखे से खुरई बुलाकर मेरी हत्या करना चाहता है या किसी झूठे मामले में फंसवा सकता है। इसलिए चौबे के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

शिकायतकर्ता के साथ रहे पूर्व मंत्री के परिजन

पूर्व विधायक चौबे के बेटे के विरुद्ध की गई शिकायत व सौंपे गए ज्ञापन के दौरान खुरई विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के परिजन भी उपस्थित रहे और उन्होंने एसपी से मुलाकात भी की। इस शिकायत के बाद एक बार फिर भूपेंद्र सिंह और अरुणोदय चौबे के बीच टकराव की स्थिति बन गई है।

मैंने सामान्य बात की थी

मुझे भी लोगों से शिकायत की जानकारी मिली है, लेकिन मैंने संतोष तिवारी से सामान्य बात की थी। मैंने न तो धमकी दी है और न ही अभद्र वार्तालाप किया है। यह राजनीतिक द्वेष हो सकता है। – यशोवर्धन चौबे, भाजपा नेता

Hindi News / Sagar / खुरई के पूर्व विधायक चौबे के बेटे पर भाजपा कार्यकर्ता को धमकाने के आरोप, एसपी से की शिकायत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.