गोपालगंज थाना क्षेत्र की बालक हिलव्यू कॉलोनी में दो सरकारी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और शिकायत करने थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत
सागर. गोपालगंज थाना क्षेत्र की बालक हिलव्यू कॉलोनी में दो सरकारी अधिकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और शिकायत करने थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत पर दोनों पक्षों पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार आंबेडकर वार्ड निवासी भू जल वैज्ञानिक 38 वर्षीय दीपक पुत्र वीरेंद्र जैन ने शिकायत में बताया कि गुरुवार करीब 11 बजे फील्ड पर काम करने की बात को लेकर सब इंजीनियर सत्येंद्र सिंह तोमर को फोन किया था, लेकिन वह फोन पर बहस करते हुए गालियां देने लगा। इसके बाद बात करने उसके घर गया, तो सत्येंद्र बोला कि तुम कौन होते हो मेरे घर आकर समझाने वाले। इसके बाद वह घर के बाहर आया और अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
नूतन बिहार कॉलोनी टीकमगढ़ निवासी 43 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र योगेंद्र सिंह तोमर ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह रहली जनपद पंचायत में सब इंजीनियर हैं और वर्तमान में बालक हिलव्यू में किराए से रहते हैं। गुरुवार सुबह दीपक जैन ने फील्ड में काम की बात को लेकर पहले फोन पर बहस की उसके बाद घर आकर गालीगलौच करने लगा। सत्येंद्र ने बताया कि जब उसने घर से बाहर निकलकर दीपक को रोका तो उसने मारपीट की।