18 टन गैस होती है टैंकर में
एक गैस टैंकर में 18 टन गैस होती है, जिसमें 1800 घरेलु गैस सिलेंडर भरे जा सकते हैं। यदि एक सिलेंडर फटता है, तो मकान की दीवारें तक गिर जाती है और यदि टैंकर फटेगा, तो क्या हश्र होगा।
एक गैस टैंकर में 18 टन गैस होती है, जिसमें 1800 घरेलु गैस सिलेंडर भरे जा सकते हैं। यदि एक सिलेंडर फटता है, तो मकान की दीवारें तक गिर जाती है और यदि टैंकर फटेगा, तो क्या हश्र होगा।
जयपुर में टूटा था रूटर गेट
बीना रिफाइनरी से गोंडा गैस टैंकर लेकर जा रहे है चालक मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि जयपुर में हुए हादसे में रुटर गेट टूटने की जानकारी है, जहां से गैस का लेवल चैक करते हैं। इसके टूटने पर समय रहते शेफ्टी किट में रखी लकड़ी को यहां हथौड़े से लगाना पड़ती है, जिससे गैस का रिसाव रुक सके। उन्होंने बताया कि गैस टैंकर चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता, जिससे गैस रिसाव जैसी स्थिति होने पर काबू पाया जा सके। गाड़ी में सेफ्टी किट होती है और दो बड़े और एक छोटा अग्निशमन यंत्र होता है।
बीना रिफाइनरी से गोंडा गैस टैंकर लेकर जा रहे है चालक मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि जयपुर में हुए हादसे में रुटर गेट टूटने की जानकारी है, जहां से गैस का लेवल चैक करते हैं। इसके टूटने पर समय रहते शेफ्टी किट में रखी लकड़ी को यहां हथौड़े से लगाना पड़ती है, जिससे गैस का रिसाव रुक सके। उन्होंने बताया कि गैस टैंकर चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता, जिससे गैस रिसाव जैसी स्थिति होने पर काबू पाया जा सके। गाड़ी में सेफ्टी किट होती है और दो बड़े और एक छोटा अग्निशमन यंत्र होता है।
टैंकर में दो की जगह सिर्फ एक व्यक्ति
नियमानुसार गैस टैंकर में चालक और एक सहायक होना चाहिए, जिससे कोई हादसा होने पर बचाव के प्रयास किया जा सकें, लेकिन यहां से निकलने वाले कई टैंकरों में सिर्फ चालक ही रहता है। इस ओर प्रबंधन भी ध्यान नहीं दे रहा है।
नियमानुसार गैस टैंकर में चालक और एक सहायक होना चाहिए, जिससे कोई हादसा होने पर बचाव के प्रयास किया जा सकें, लेकिन यहां से निकलने वाले कई टैंकरों में सिर्फ चालक ही रहता है। इस ओर प्रबंधन भी ध्यान नहीं दे रहा है।
रिफाइनरी में की गई सेफ्टी ऑडिट
जयपुर में हुई घटना के बाद रिफाइनरी में सेफ्टी ऑडिट की गई है और यहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कहीं भी टैंकर पलटने की स्थिति होने पर तत्काल फायर सेफ्टी टीम को मौके पर भेजा जाता है, जिससे बड़ा हादसा न हो सके। साथ ही गैस टैंकर चालकों को हिदायत दी गई है कि वह सिर्फ चिंहित जगहों पर ही खड़े हों। यदि टैंकर तय रुट की जगह शहर से जा रहे हैं, तो इस संबंध में जांच की जाएगी। साथ ही टैंकर में चालक के साथ एक सहायक के होने का भी नियम है।
केपी मिश्रा, सीनियर मैनेजर, एचआर
जयपुर में हुई घटना के बाद रिफाइनरी में सेफ्टी ऑडिट की गई है और यहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कहीं भी टैंकर पलटने की स्थिति होने पर तत्काल फायर सेफ्टी टीम को मौके पर भेजा जाता है, जिससे बड़ा हादसा न हो सके। साथ ही गैस टैंकर चालकों को हिदायत दी गई है कि वह सिर्फ चिंहित जगहों पर ही खड़े हों। यदि टैंकर तय रुट की जगह शहर से जा रहे हैं, तो इस संबंध में जांच की जाएगी। साथ ही टैंकर में चालक के साथ एक सहायक के होने का भी नियम है।
केपी मिश्रा, सीनियर मैनेजर, एचआर
एक्सपर्ट व्यू
गैस या केमिकल टैंकर में रिसाव के दौरान क्या सुरक्षा अपनाई जाए, इस संबंध में फायर एंड सेफ्टी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर अभिनय चौबे का एक्सपर्ट व्यू।
गैस या केमिकल टैंकर में रिसाव के दौरान क्या सुरक्षा अपनाई जाए, इस संबंध में फायर एंड सेफ्टी के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर अभिनय चौबे का एक्सपर्ट व्यू।