पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट ले जाते समय गाड़ी हुई खराब, तो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस।
जुलूस निकालकर आरोपियों को कोर्ट ले जाती हुई पुलिस
बीना. शहर में दिनोंदिन पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है, जिससे अपराधी खुले आम डकैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और आम जनता में डर का माहौल है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय पुलिस की गाड़ी में खराबी आने से आरोपियों का पैदल जुलूस निकालकर पुलिस उन्हें कोर्ट लेकर गई।
जानकारी के अनुसार श्रेयांश पिता राकेश जैन (24) निवासी जवाहर वार्ड, दुकान में बैठा था, तभी छोटू यादव, छोटू पाल, शशिकांत अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, रोहित तोमर दुकान में पहुंचे और उसे दुकान से बाहर खींचकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान युवक के गले से सोने की चैन भी आरोपियों ने छीन ली। जब बीच-बचाव करने के लिए विपुल जैन आया, तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी और दुकान के अंदर तोडफ़ोड़ कर दी। घटना काउंटर, कैमरे, कंप्यूटर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। आरोपियों ने युवक से रुपए वापस न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपियों ने 45 हजार कीमत की सोने की चैन, घटना में उपयोग की गई 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की बाइक व 95 हजार कीमत की एक स्कूटी भी जब्त की गई है। रविवार को जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट मे पेश करने के लिए गई, तो थाने से निकलते ही पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद पुलिस थाने से ही कोर्ट तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकालकर लेकर गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय राजपूत, एसआई रामदीन सिंह, कविता द्विवेदी, लखन राज, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र बागरी, महेन्द्र, आरक्षक मुकुल, यशवंत, सतीश शर्मा, राहुल, दिलीप कुर्मी, जाहर, अविनाश, कमल पायल, धर्मेन्द्र की अहम भूमिका रही।
Hindi News / Sagar / बेखौफ अपराधी: दिनदहाड़े पांच लोगों ने फोटोकॉपी की दुकान में घुसकर डकैती की घटना को दिया अंजाम