सागर

किसान ने फांसी लगाकर की सुसाइड, मौत से पहले वीडियो के जरिए 11 साल के बेटे को दी बड़ी जिम्मेदारी

-किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या-सुसाइड से पहले किसान ने बनाया वीडियो-वीडियो के जरिए बेटे को दिया आखिरी संदेश-रजिस्ट्री और ट्रैक्टर के दस्तावेज बने मौत की वजह

सागरMay 19, 2022 / 06:58 pm

Faiz

किसान ने फांसी लगाकर की सुसाइड, मौत से पहले वीडियो के जरिए 11 साल के बेटे को दी बड़ी जिम्मेदारी

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के अंतर्गत आने वाले पालीखेड़ा गांव में किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले किसान द्वारा बनाया गया सुसाइड वीडियो सामने आया है। इस वीडियोमें किसान खुदकुशी करने का कारण जमीन की रजिस्ट्री और ट्रैक्टर के दस्तावेज न मिलना बता रहा है। इसके साथ ही, रोते हुए किसान ने वीडियो के जरिए अपने बेटे को आखिरी संदेश भी दिया है। ‘अपनी मां और बहन का ख्याल रखना…अब पापा लौट कर नहीं आएंगे, अब तुम्हारा पापा, तुम्हें नहीं मिलेगा बेटा’। आपको बता दें कि, किसान का बेटा मोनू 11 साल और बेटी साक्षी 10 साल की है।

आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर बेटे को संदेश देने और आत्महत्या का कारण बताने वाले किसान का नाम दिनेश यादव (33) है, वीडियो में उसने कहा कि, उसके फूफा नारायण सिंह यादव के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था। कुछ समय पहले उन्हें 2.40 लाख रुपए वापस दे दिए, लेकिन वो ट्रैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे। दिनेश ने गांव के राजेश और वीरम सिंह को भी 4 लाख रुपए देने की बात कही है। उसने ये भी कहा कि, गांव के मोहर सिंह यादव, जयसिंह और गौरी को अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी, इसी जमीन को वापस लेने उसने पांच लाख रुपए दिए थे, लेकिन रुपए देने के बाद भी उसके नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

 

यह भी पढ़ें- ट्रेन में चढ़ते समय फिसला बच्ची का पैर, पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर बचाया, वीडियो वायरल


परिवार ने की कार्रवाई की मांग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ay9k3

पोस्टमार्टम के बाद ग्राम पालीखेड़ा में बुधवार को दिनेश यादव का अंतिम संस्कार किया गया। दिनेश के भाई ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सागर कमिश्नर और सागर कलेक्टर को ट्वीट करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई ने बताया कि VIDEO को देखते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। वहीं, भानगढ़ थाना प्रभारी लखन डाबर का कहना है कि, मृतक दिनेश यादव का वीडियो सामने आया है। इसमें उसने मरने की वजह बताई है।फिलहाल, वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / किसान ने फांसी लगाकर की सुसाइड, मौत से पहले वीडियो के जरिए 11 साल के बेटे को दी बड़ी जिम्मेदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.