सागर

बनाए मॉडल, चार्ट और नए उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी

टीचिंग लर्निंग वर्कशॉप सागर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय हायर सेकेंडरी बरारू स्कूल में टीचिंग लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कक्षा एक से बारहवीं कक्षा तक के प्रत्येक विषय को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किए गए अनेक मॉडल, चार्ट और उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन […]

सागरOct 25, 2024 / 09:43 pm

नितिन सदाफल

पीएमश्री विद्यालय हायर सेकेंडरी बरारूस्कूल में टीचिंग लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन

टीचिंग लर्निंग वर्कशॉप
सागर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पीएमश्री विद्यालय हायर सेकेंडरी बरारू स्कूल में टीचिंग लर्निंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कक्षा एक से बारहवीं कक्षा तक के प्रत्येक विषय को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किए गए अनेक मॉडल, चार्ट और उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं, बच्चों के साथ शिक्षकों को भी ऐसे आयोजनों से नई- नई टेक्नोलॉजी को जानने समझने और समझाने में सहुलियत होती है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज जैन ने ऐसे आयोजनों की ज्ञान, विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी, लेखक मुकेश तिवारी एवं ग्राम पंचायत बरारु के सरपंच लक्ष्मण पटेल ने भी मॉडल का अवलोकन किया। दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर गौर नगर स्कूल प्राचार्य भारती निगम, शरद तिवारी, संजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रफुल्ल हलवे, डीडी गोस्वामी, अल्पना दास एवं राघवेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / बनाए मॉडल, चार्ट और नए उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.