सागर

रिजर्वेशन कराने वालों को भी नहीं मिली जगह, पूर्णिमा पर धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं श्रद्धालु

पुष्कर, वृंदावन सहित अन्य जगहों पर जा रहे हैं लोग, कई दिनों पहले कराया था रिजर्वेशन

सागरNov 15, 2024 / 01:12 pm

sachendra tiwari

बुकिंग आफिस टिकट लेने लगी भीड़

बीना. पूर्णिमा पर श्रद्धालु पुष्कर, वृंदावन सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर शामिल होने के लिए जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोग कई दिनों पहले से रिजर्वेशन कराके रखते हैं, जिनका रिजर्वेशन नहीं होता है वह जनरल कोच से आस लगाए रहते हैं, लेकिन अभी ट्रेनें ठसाठस भरी होने के कारण यात्री यात्रा करने से वंचित रह गए।
दरअसल शहर सहित जिले भर से लोग कार्तिक की पूर्णिमा पर धार्मिक स्थलों पर भगवान के दर्शन करने व वहां आयोजित मेले में शामिल होने के लिए जाते हैं। आशीष रावत ने बताया कि उनके पिता रामकिशन रावत बीना से मथुरा की यात्रा करने के लिए जा रहे थे, जिनका रिजर्वेशन मालवा एक्सप्रेस के एस-8 कोच में था, लेकिन कोच की स्थिति जनरल कोच से भी ज्यादा खराब थी। कोच में चढऩे के लिए उन्हें आरपीएफ का सहारा लेना पड़ा। तब कहीं जाकर वह अपनी सीट पर पहुंच सके।
एसी कोच में भी भीड़
सुकून से सफर करने के लिए लोग एसी कोच में रिजर्वेशन कराते हैं, लेकिन ट्रेनों के एसी कोच में भी तय संख्या से ज्यादा लोग सवार होकर जा रहे हैं। इस दौरान रेलवे स्टाफ भी उन्हें बाहर करने में असहाय दिखा। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए रेलवे स्टाफ उनसे नहीं उलझा।
जनरल टिकट के लिए लगी रही लंबी लाइनें
रेलवे स्टेशन पर मथुरा सहित धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिनका रिजर्वेशन नहीं था, वह जनरल टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगे रहे, तब कहीं जाकर वह यात्रा कर सके। इस दौरान ऐसे यात्री परेशान हुए जिन्हें समय पर टिकट न मिलने से अन्य दूसरी टे्रन से यात्रा करनी पड़ी। बुकिंग ऑफिस में जनरल टिकट लिए कई सालों बाद इतनी लंबी लाइन देखी गई।

Hindi News / Sagar / रिजर्वेशन कराने वालों को भी नहीं मिली जगह, पूर्णिमा पर धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं श्रद्धालु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.