मुनि सुब्रत सागर का पीपरा में प्रवेश आज
मुनि का मंगल प्रवेश शाम 4 बजे पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पिपरा में होगा।
आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य एवं नवाचार्य 108 समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से बुंदेली संत मुनि 108 सुब्रत सागर महाराज की जन्मस्थली ग्राम पीपरा में 23 जनवरी से पंचकल्याणक महा महोत्सव शुरू हो रहा है। मुनि का मंगल प्रवेश शाम 4 बजे पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पिपरा में होगा। मनोज जैन लालो ने बताया कि आज प्रात: प्रवचन एवं आहारचर्या सिद्धायतन जैन मंदिर प्रांगण करीला में होगी। विहार दोपहर 1 बजे सिद्धायतन जैन मंदिर से जेरई होकर पीपरा के लिए होगा।
Hindi News / Sagar / मुनि सुब्रत सागर का पीपरा में प्रवेश आज