इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टिकमगढ, छत्तरपुर, श्योपुर, सागर और निवाडी जिलों के युवाओं की सेना में 500 पदों पर जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन ने कहा कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार होता है।शनिवार को अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, कर्नल पंकज सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी ठाकुर, रामबाबू यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।