सागर

मीटर में छेड़छाड़ करते रंगेहाथ पकड़ा गया इलेक्ट्रिशियन

तीनबत्ती, कटरा, सिंधी कैंप में भी पकड़ी बिजली चोरियां सागर. लंबे समय बाद सोमवार को बिजली कंपनी के आला अधिकारियों ने फील्ड पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। सबसे पहले टीम मढ़िया विट्ठलनगर पहुंची इसमें एक इलेक्ट्रिशियन को रंगेहाथ मीटर में छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा है। बिजली कंपनी के अधिकारी आरोपी को पकड़कर एफआइआर दर्ज कराने […]

सागरOct 16, 2024 / 01:13 am

नितिन सदाफल

फील्ड पर निरीक्षण करते बिजली कंपनी के अधिकारी

तीनबत्ती, कटरा, सिंधी कैंप में भी पकड़ी बिजली चोरियां
सागर. लंबे समय बाद सोमवार को बिजली कंपनी के आला अधिकारियों ने फील्ड पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। सबसे पहले टीम मढ़िया विट्ठलनगर पहुंची इसमें एक इलेक्ट्रिशियन को रंगेहाथ मीटर में छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा है। बिजली कंपनी के अधिकारी आरोपी को पकड़कर एफआइआर दर्ज कराने कैंट थाना लेकर पहुंचे और शाम तक बैठे रहे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। हालांकि बिजली कंपनी ने अपनी तरफ से आरोपी व उपभोक्ता के खिलाफ प्रकरण बनाकर जांच में लिया है।
बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान ने बताया कि शहर में मीटर में शंट (छेड़छाड़) और बिजली चोरी की लगातार सूचनाएं मिल रहीं थीं। सोमवार को सहायक अभियंता सीएस पटैल, मुकेश कुमार मंडलोई, लखनलाल अहिरवार, एसके माहौर, पूजा खोब्रागढ़े, नीरज खरे सहित लाइन स्टाफ के बाद मढिय़ा विट्ठलनगर पहुंचे और सर्चिंग शुरू की, जहां पर नाजिया बेगम के घर पर मकरोनिया के रजाखेड़ी का रहने वाला इलेक्ट्रिशियन 36 वर्षीय शिवराज पुत्र लखनलाल अहिरवार को रंगे हाथ मीटर में सप्लाई तार को बायपास करते हुए पकड़ा। जिस मीटर में बायपास किया जा रहा था वह कनेक्शन एसआर रहीम पुत्र शेख गफूर के नाम से है। पकड़े गए आरोपी शिवराज ने बताया कि वह यह काम बाघराज स्थित आवासीय कॉलोनी निवासी वीरेंद्र जैन के कहने पर करने के लिए आया था।

शहर में बनाए 20 प्रकरण

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मढिय़ा विट्ठलनगर के अलावा शहर के तीनबत्ती, कटरा बाजार, सिंधी कैंप सहित अन्य जगह भी चैकिंग की। इस दौरान मीटर से छेड़छाड़, घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग और डायरेक्ट लंगर डालकर चोरी सामने आईं। टीम ने सोमवार को इन क्षेत्रों में कुल 20 प्रकरण बनाए हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / मीटर में छेड़छाड़ करते रंगेहाथ पकड़ा गया इलेक्ट्रिशियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.