सागर

खुरई नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 6636 बच्चों ने दी परीक्षा

परीक्षा में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले 12-14 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ठंड के बावजूद बच्चों में परीक्षा के लिए उत्साह देखा गया।

सागरJan 19, 2025 / 04:39 pm

Rizwan ansari

sagar

जिले के 19 केंद्रों पर शनिवार को खुरई नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में 6636 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में 1262 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। उपस्थिति का कुल प्रतिशत 84.02 रहा। परीक्षा में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले 12-14 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ठंड के बावजूद बच्चों में परीक्षा के लिए उत्साह देखा गया। सुबह से ही परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। खुरई नवोदय विद्यालय जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। यहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आवास, भोजन और खेलकूद जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / खुरई नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 6636 बच्चों ने दी परीक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.