सागर

सामूहिक लोकनृत्य और लोकगीत ने बंधा समां, विज्ञान मॉडल में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

भाषण, पेंटिंग, कविता लेखन, कहानी, सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत और विज्ञान मेला एकल का आयोजन किया गया।

सागरJan 04, 2025 / 04:53 pm

Rizwan ansari

sagar

खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन रवींद्र भवन किया गया। युवा उत्सव में भाषण, पेंटिंग, कविता लेखन, कहानी, सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत और विज्ञान मेला एकल का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने लोकनृत्य और लोकगीत से समा बांधा। उद्घाटन डॉ. हरिसिंह गौर विवि के संगीत विभाग के डॉ. अवधेश तोमर, लोक गायक शिवरतन यादव, समाजसेवी वीनू राणा, अरविंद यादव और राष्ट्रीय सेवा योजना से श्रीमती संगीता मुखर्जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा उत्सव में एकल विधाओं में प्रथम – द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों तथा सामूहिक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा। आयोजन टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में होगा।
प्रतियोगिता में इन जिलों ने मारी बाजी
भाषण – प्रथम अनुभूत तिवारी (सागर), द्वितीय सौम्या दुबे (छतरपुर), तृतीय विवेक भास्कर (निवाड़ी)
पेंटिंग – प्रथम- आस्था जैन (सागर), द्वितीय दिशा सिंह परिहार (टीकमगढ़), तृतीय प्रतीक्षा पाठक (छतरपुर)
कविता – प्रथम अनुपमा भदौरिया (सागर), द्वितीय नकुल तिवारी(छतरपुर), तृतीय प्रियांशु गुप्ता (छतरपुर)
कहानी लेखन – प्रथम बाबू आदिवासी (टीकमगढ़), द्वितीय समर्थ प्रजापति (छतरपुर), तृतीय हिना कुशवाहा (छतरपुर)
सामूहिक लोकनृत्य- प्रथम (सागर), द्वितीय (टीकमगढ़) तृतीय (दमोह)
सामूहिक लोकगीत- प्रथम (सागर), द्वितीय (पन्ना) तृतीय (दमोह)
विज्ञान मेला एकल – प्रथम-मनीष चढ़ार (सागर), 2. द्वितीय सौम्या सिंह रजावत (छतरपुर), तृतीय-अभिषेक नामदेव (सागर)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / सामूहिक लोकनृत्य और लोकगीत ने बंधा समां, विज्ञान मॉडल में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.