सागर

भूगोल के शिक्षकों ने पढ़ाने के लिए सीखी डिजिटल ट्रिक

दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सभी को ट्रेनिंग में बताए गए विषयों एवं तथ्यों को बच्चों के बीच लाकर, बेहतर परीक्षा परिणाम लाने का संदेश दिया गया।

सागरNov 18, 2024 / 05:02 pm

Rizwan ansari

स्कूल में आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला

भूगोल विषय में उपयोग होने वाली नई तकनीक के प्रयोग से मानचित्र के निर्माण एवं डिजिटल डाटा का आइसीटी के माध्यम से शिक्षण में उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। भूगोल विषय में छात्रों में अधिक रुचि जागृत करने के लिए विभिन्न तरीकों पर जानकारी दी गई। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सभी को ट्रेनिंग में बताए गए विषयों एवं तथ्यों को बच्चों के बीच लाकर, बेहतर परीक्षा परिणाम लाने का संदेश दिया गया। एडीपीसी अभय कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों को समय अभाव एवं परीक्षा नजदीक को दृष्टिगत रखते हुए अधिक मेहनत करने पर जोर दिया गया। एपीसी उमाशंकर चाचोदिया ने कहा कि संबंधित विषयों का अध्यापन कार्य समय सीमा में पूर्ण कराकर एवं उसका समय पर रिवीजन हो ताकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे ऐसा प्रयास करने की सुझाव दिया। प्रशिक्षण में उच्च गणित विषय के कोर्स डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता, मास्टर ट्रेनर्स आशीष नामदे, सुरेंद्र राजपूत, विकास महाजन एवं रामराज सिंह दांगी ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में योगेंद्र नाथ पांडे, विनोद कुमार रावत, गंगाराम चौधरी एवं प्रेम नारायण कोरी आदि का सहयोग रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / भूगोल के शिक्षकों ने पढ़ाने के लिए सीखी डिजिटल ट्रिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.