सागर

संगीत के युग पुरुष थे पं. भातखंडे, संगीत समाज उन्हें देवतुल्य मानता है : प्राचार्य

शासकीय कन्या महाविद्यालय में भातखंडे जयंती समारोह संगीत व नृत्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया।

सागरAug 11, 2024 / 05:13 pm

Rizwan ansari

गल्र्स कॉलेज में मनाई भातखंडे जयंती

गर्ल्स कॉलेज में मनाई भातखंडे जयंती
सागर. शासकीय कन्या महाविद्यालय में भातखंडे जयंती समारोह संगीत व नृत्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शास्त्रीय संगीत के विद्वान, ठाकुर रामसिंह तोमर उपस्थित रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन व भातखंडे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। संयोजक डॉ. हरिओम सोनी ने कार्यक्रम की रूपरेखा व अतिथि परिचय दिया। आयोजन सचिव डॉ. प्रेम चतुर्वेदी ने पं. विष्णु नारायण भातखंडे का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सावन की झड़ियों से सराबोर माहौल के अनुकूल संगीत विभाग की छात्राओं ने राग मियां मल्हार प्रस्तुत किया तो नृत्य विभाग की छात्राओं ने कजरी पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि ठाकुर रामसिंह तोमर ने सभी विद्यार्थियों व संगीतज्ञों से पं. विष्णु नारायण भातखंडे से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि भातखंडे के पहले हमारे उत्तर भारत में संगीत की पुस्तकें न के बराबर ही उपलब्ध थीं। उन्होंने अनेक विद्वानों के पास बैठकर उनकी बंदिशों को सुनकर उन्हें लिपिबद्ध करके पुस्तकों के रूप में हमें उपलब्ध कराया। अत: संगीत समाज भातखंडे का ऋणी है। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं को बहुत लाभ प्राप्त होता है। भातखंडे संगीत के युग पुरूष थे, जिन्हें आज संगीत समाज देवतुल्य मानता है। आयोजन की संयोजक डॉ. अपर्णा चाचोंदिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, गर्ल्स कॉलेज के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / संगीत के युग पुरुष थे पं. भातखंडे, संगीत समाज उन्हें देवतुल्य मानता है : प्राचार्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.