सागर

मुक्तिधाम में उजाला नहीं होने के कारण मोबाइल की लाइट में किया गया अंतिम संस्कार

शहर के मुख्य मुक्तिधाम में लगी हाइमास्ट लाइट बंद, नगर पालिका कर्मचारी नहीं देते ध्यान

सागरDec 19, 2024 / 12:30 pm

sachendra tiwari

अंधेरे में अंतिम संस्कार करते हुए

बीना. शहर के कटरा मंदिर स्थित शहर के मुख्य श्मशान घाट में उजाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण मोबाइल की लाइट जलाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि मुक्तिधाम में मोबाइल की लाइट के सहारे अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
दरअसल कटरा मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम धाम में उजाले की सही व्यवस्था नपा ने नहीं की, जिससे अंतिम यात्रा में शामिल लोगों को अंधेरा होने पर अंतिम संस्कार करने के लिए स्वयं ही उजाले की व्यवस्था करनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की शाम को सामने आया। जहां पर शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार में बुजुर्ग का निधन होने के बाद उनकी अंतिम यात्रा शाम करीब साढ़े पांच बजे मुक्तिधाम पहुंची। यहां पहुंचने के कुछ ही देर बार अंधेरा हो गया, तो नपा की ओर से लगाई गई हाइ मास्ट लाइट को चालू किया गया, जो खराब थी और उनमें से केवल एक ही लाइट जल रही थी, जो टिमटिम करके बंद-चालू हो रही थी। इस दौरान जिस शेड के नीचे अंतिम संस्कार किया जाता है, वहां उजाले की व्यवस्था ही नहीं थी, जिससे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल की लाइटें जलाईं तब कहीं जाकर अंतिम संस्कार किया जा सका।
इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं
शहर में क्या अव्यवस्थाएं हैं यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन मुक्तिधाम में उजाले की व्यवस्था नहीं कराना सबसे ज्यादा शर्मनाक है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
राकेश सुमन
किसी को नहीं परवाह
कहां पर क्या व्यवस्थाएं होनी चाहिए, यह जिम्मेदारी नगर पालिका की है, लेकिन मुक्तिधाम जैसी जगहों पर भी छोटी-छोटी व्यवस्थाएं नहीं पाना जिम्मेदारों की लापरवाही को दर्शाता है।
राकेश माली

शहरवासियों को भी देना चाहिए ध्यान
कई गड़बड़ियां ऐसी होती हैं, जिन्हें हम देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि कभी शाम होने पर कभी किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया हो, लेकिन लोग कभी इन कमियों के बारे में सवाल नहीं करते है।
दिनेश कुशवाहा
होनी चाहिए कार्रवाई
जिम्मेदारों में मानवता नहीं बची है। यही वजह है कि ऐसे लोग मनमर्जी के मालिक हो जाते हैं और व्यवस्थाएं नहीं बनाते हैं, इसलिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एचडी गोस्वामी

Hindi News / Sagar / मुक्तिधाम में उजाला नहीं होने के कारण मोबाइल की लाइट में किया गया अंतिम संस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.