सागर

कार्रवाई न होने से अवैध कॉलोनियों की लगातार बढ़ रही संख्या, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिक रहे प्लाट

मकान बनाने वालों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा, अधिकारी कर रहे सिर्फ नोटिस जारी

सागरDec 21, 2024 / 11:59 am

sachendra tiwari

अवैध कॉलोनी में सड़क, नाली की स्थिति

बीना. शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कॉलोनी काटने का कार्य चल रहा है, लेकिन इनपर कार्रवाई करने की जगह सिर्फ नोटिस जारी किए जाते हैं। कॉलोनाइजर तो प्लाट बेचकर अपना काम पूरा कर लेते हैं और खामियाजा वहां रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कॉलोनी वैध कराने की प्रक्रिया लंबी होने और टैक्स देने कॉलोनाइजर बचते हैं।
शहर और आसपास के क्षेत्र में करीब 70 कॉलोनी काटी जा रही हैं, जो अवैध हैं। कुछ लोगों ने तो कृषि भूमि को ही बिना डायर्वसन के प्लाट बनाकर बेच दिया है। कॉलोनी के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगा दिया जाता है और दिखाबे के लिए एक सड़क बना दी जाती है, इसके बाद प्लाट की बिक्री शुरू हो जाती है। प्लाट बिकने के बाद जब लोग यहां मकान बनाते हैं, तो सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझते हैं। पूर्व में कटी अवैध कॉलोनी जहां मकान बन गए हैं, उनमें आज भी सड़क नाली नहीं बन पाई है। कच्ची सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। कॉलोनियों में पार्क बनाना तो दूर उसके लिए जगह तक नहीं छोड़ी जाती है। परेशान लोग सुविधाओं की मांग को लेकर नगर पालिका के चक्कर काटते हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी संबंधित कॉलोनाइजर पर कार्रवाई नहीं करते हैं और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर अवैध कॉलोनी में सड़क, पानी, प्रकाश की व्यवस्था कर रहे हैं। यदि अवैध कॉलोनी की शुरुआत में ही कार्रवाई की जाए, तो इसपर रोक लग सकती है।
सिर्फ नोटिस हो रहे जारी
पिछले कुछ महीनों में एसडीएम कार्यालय से शहर के पांच कॉलोनाइजरों और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब पचास लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें कुछ ने जवाब दिए हैं, तो कुछ के नोटिस ही तामिल नहीं हो पाए। शहर के कॉलोनाइजरों के प्रस्ताव कलेक्टर को भी भेजे गए हैं, जहां से नवंबर माह में नोटिस जारी हुए थे।
इन स्थानों पर कट रहीं कॉलोनी
शहर के खुरई रोड, आगासौद रोड, देहरी रोड, धई रोड, खिमलासा रोड, कुरवाई रोड, हींगटी रोड, रेलवे बाईपास रोड, नौगांव, गुलौआ आदि जगहों पर कॉलोनी काटी जा रही हैं। सबसे ज्यादा कॉलोनी अब ग्रामीण क्षेत्र में हीं काटी जा रही हैं।
भेजे हैं प्रकरण
शहर के पांच कॉलोनाइजरों के प्रकरण कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय भेजे गए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग प्लाट बेच रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
देवेन्द्रप्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / कार्रवाई न होने से अवैध कॉलोनियों की लगातार बढ़ रही संख्या, शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिक रहे प्लाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.