सागर

नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों को पीटा, गाड़ियां गिराईं, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की कोशिश, वीडियो वायरल

– नशे में धुत युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा- सड़क पर राहगीरों से मारपीट-गाली गलौज- पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की कोशिश- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सागरSep 16, 2023 / 02:13 pm

Faiz

नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों को पीटा, गाड़ियां गिराईं, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की कोशिश, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सागर शहर में नशे में धुत युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि, जींस-शर्ट पहनकर सड़क पर घूम रही युवती शराब के नशे में धुत थी, जिसके चलते उसने जमकर हंगामा किया। बता दें कि, युवती नशे में इतनी धुत थी कि, उससे ठीक तरह से चलते भी नहीं बन रहा था और वो चलते चलते लड़खड़ाते हुए गिर रही थी। यही नहीं, युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा भी किया। युवती मार्ग से गुजरने वालों के साथ मारपीट और गालीगलोज तो कर ही रही थी साथ ही उसने सड़क पर खड़े कई वाहनों को भी पटक दिया। युवती के इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बताया जा रहा है कि, युवती द्वारा किए गए हंगामें का वीडियो शहर के गुजराती बाजार क्षेत्र का है। यहां शराब के नशे में धुत युवती ने जमकर उत्पात तो मचाया ही, वहीं जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी महिला शांत करने मौके पर पहुंच गई। लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ही एक तरह से मुश्किल में आ गई। महिला ने जैसे ही पुलिस को अपनी ओर आते देखा, वो खुद ही दौड़कर पास पहुंची और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ शुरु कर दी। इसपर पुलिस द्वारा युवती को रोकने पर वो पुलिसकर्मियों से ही बहस करने लगी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस युवती को काबू कर पाई।

 

यह भी पढ़ें- जानलेवा बारिश : 40 लोगों से भरी बस पलटी, 3 की मौत 8 गंभीर, बस के नीचे फंसे यात्री, क्रेन से निकाला


हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o3y0i

पुलिस युवती को वाहन में बैठाकर थाने ले गई और उसका हॉस्पिटल जाकर मुलाहिजा कराया। हालांकि, जानकारी लगते ही युवती के परिजन थाने पहुंचे और युवती को अपने साथ घर ले गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि, अबतक इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नीं कराई है। बताया जा रहा है कि, सड़क पर हंगामा करने वाली युवती शहर के सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी में रहती है। ये भी सामने आया कि, इससे पहले भी कई बार युवती के उपद्रव से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Sagar / नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, लोगों को पीटा, गाड़ियां गिराईं, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की कोशिश, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.