सागर

डॉ. नेहल गर्ग की एमपी पीजी में पहली रैंक

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के 2017 बैच की डॉ. नेहल गर्ग को एमपी पीजी में पहली रैंक मिली है। देश उनकी 127 रैंक है। डॉ. की इस उपलब्धी पर बुंदेलखंड मेडिकल के लेक्चर हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीन डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन और पूर्व डीन डॉ. रमेश पांडेय […]

सागरJan 12, 2025 / 11:51 am

Murari Soni

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के 2017 बैच की डॉ. नेहल गर्ग को एमपी पीजी में पहली रैंक मिली है। देश उनकी 127 रैंक है। डॉ. की इस उपलब्धी पर बुंदेलखंड मेडिकल के लेक्चर हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डीन डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन और पूर्व डीन डॉ. रमेश पांडेय ने डॉ. नेहल गर्ग का सम्मान किया।इस मौके पर डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने सभी मेडिकल छात्रों को डॉ. नेहल से प्रेरणा लेकर अध्ययन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी इंस्टिट्यूट या मेडिकल कॉलेज तभी अपने चरम सोपान पर कहलाएगा जब यूनिवर्सिटी या नीट पीजी के स्तर पर भी सभी छात्र इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।
कार्यक्रम में डॉ. नेहल गर्ग ने नीट पीजी में सफलता के टिप्स उपस्थित मेडिकल स्टूडेंट का दिए। इस मौके पर डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. सत्येंद्र उइके, डॉ. अभय तिर्की, डॉ. रविकांत, डॉ. मनीष जैन उपस्थित रहे।

Hindi News / Sagar / डॉ. नेहल गर्ग की एमपी पीजी में पहली रैंक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.