सागर. स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर ने गैर शिक्षकीय कार्यों में संलग्न शिक्षकों को निलंबित कर बर्खास्त की कार्यवाही के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। इन निर्देशों का पालन कैसे होगा, जब कलेक्टर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ कार्यालय में ही अनेक शिक्षक अटैच है। ये शिक्षक वर्षों से स्कूलों में पढ़ाने के लिए नहीं पहुंचे हैं। स्कूलों में पढ़ाई का स्तर गिरता जा रहा है, इन शिक्षकों की जगह अतिथि शिक्षकों से पढ़ाई कराई जा रही है। अटैच शिक्षकों का वेतन विद्यालयों से ही आहरित किया जा रहा है।
शिकायतों के बाद भी जनसंपर्क कार्यालय का कार्य देख रहे जनसंपर्क कार्यालय में कार्य करने मनोज नेमा मेनपानी स्कूल से वर्षों से अटैच है। विभाग के अधिकारी भी इनके सामने बोने साबित हो रहे है, जबकि अनेक बार इनकी लिखित शिकायत भी लोगों ने की है। ये जनसंपर्क विभाग में कार्य कर रहे है एवं वर्षों से विद्यालय गए ही नहीं है। वहीं एमएलबी स्कूल क्रं 2 के प्राचार्य अभय श्रीवास्तव आरएमएसए डीइओ ऑफिस का देख रहे हैं। स्कूलों का निर्माण कार्य देखते हैं, ये कभी स्कूल जाते ही नहीं है इनका वेतन भी प्राचार्य एमएलबी क्रं-2 से ही आहरित होता है।
बाबुओं का काम देख रहे शिक्षक डीइओ कार्यालय में बाबू का काम दर्जनों शिक्षक ही देख रहे हैं। उमाशंकर चाचोंदिया, रामकुमार रैकवार और शान मोहम्मद खान वर्षों से अटैच हैं। माध्यमिक शिक्षक बम्हौरी रेंगुआ के सुनील चौरसिया कोर्ट केश का प्रभार देख रहे हैं। राजेन्द्र घोष परीक्षा और साईकिल प्रभार में बलराम दुबे वर्षों से है। मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक काकागंज एवं गजेंद्र बोहत प्राथमिक शिक्षक अटैच है। इसी प्रकार अन्य विकासखंडों में शिक्षक ही कार्य कर रहे हैं। जैसे राहतगढ़ विकासखंड में सौरभ जैन एवं अनेक शिक्षक बीएओ के कार्य में संलग्न है।
निर्देश तक सिमट कर रह गए आदेश जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने भी 24 सितंबर को आयुक्त लोक शिक्षण के पत्र का हवाला देकर शिक्षा के अधिकार अधिनियम एवं विभिन्न न्यायालयीन आदेशों के पालन में गैर शिक्षकीय कार्य में संलग्न शिक्षकों को सितंबर का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। आयुक्त लोक शिक्षण ने 22 सितंबर को पत्र जारी किया था। शिक्षा विभाग की नीति में यह स्पष्ट निर्देश है कि शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य न लिया जाए। अनेक बार आदेश निकाले जाने के बाद भी शिक्षकों को अटैच रखा गया है।
शिक्षक का नाम स्कूल का नाम अटैच विभाग मनोज नेमा हायर सेकेंडरी स्कूल मेनपानी जनसंपर्क कार्यालय
ब्रजेश पचौरी माध्यमिक शिक्षक खुरई प्रौढ़ शिक्षा
श्रीराम दुबे माध्यमिक शिक्षक हाईस्कूल देवरी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी
अरविन्द सोनी प्राथमिक शिक्षक प्रौढ़ शिक्षा
अभय श्रीवास्तव प्राचार्य एमएलबी क्रं. 2 जिला शिक्षा कार्यालय आरएमएसए
उमाशंकर चाचोंदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसा नाका जिला शिक्षा कार्यालय
रामकुमार रैकवार प्राथमिक शिक्षक अकाई जिला शिक्षा कार्यालय
शान मोहम्मद खान प्राचार्य रिछावर स्कूल जिला शिक्षा कार्यालय
सुनील चौरसिया माध्यमिक शिक्षक बम्हौरी रेंगुवा जिला शिक्षा कार्यालय
राजेन्द्र घोष माध्यमिक शिक्षक कनेरादेव जिला शिक्षा कार्यालय
ऊषा जैन प्राचार्य जिला शिक्षा कार्यालय
बलराम दुबे उच्च श्रेणी एमएलबी स्कूल जिला शिक्षा कार्यालय
मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक काकागंज बीइओ ऑफिस
गजेंद्र बोहत प्राथमिक शिक्षक करैया बीइओ ऑफिस
विजय कुशवाहा प्राथमिक शिक्षक पामाखेड़ी कलेक्ट्रेट में एनआईसी
शिक्षा विभाग में कोई शिक्षक अटैच नहीं थे, जो अटैच थे उन्हें पहले ही स्कूलों में भेजा चुका है। जो शिक्षक कार्य कर रहे हैं उनके पास विभागीय आदेश हैं।
अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी
ब्रजेश पचौरी माध्यमिक शिक्षक खुरई प्रौढ़ शिक्षा
श्रीराम दुबे माध्यमिक शिक्षक हाईस्कूल देवरी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी
अरविन्द सोनी प्राथमिक शिक्षक प्रौढ़ शिक्षा
अभय श्रीवास्तव प्राचार्य एमएलबी क्रं. 2 जिला शिक्षा कार्यालय आरएमएसए
उमाशंकर चाचोंदिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसा नाका जिला शिक्षा कार्यालय
रामकुमार रैकवार प्राथमिक शिक्षक अकाई जिला शिक्षा कार्यालय
शान मोहम्मद खान प्राचार्य रिछावर स्कूल जिला शिक्षा कार्यालय
सुनील चौरसिया माध्यमिक शिक्षक बम्हौरी रेंगुवा जिला शिक्षा कार्यालय
राजेन्द्र घोष माध्यमिक शिक्षक कनेरादेव जिला शिक्षा कार्यालय
ऊषा जैन प्राचार्य जिला शिक्षा कार्यालय
बलराम दुबे उच्च श्रेणी एमएलबी स्कूल जिला शिक्षा कार्यालय
मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक काकागंज बीइओ ऑफिस
गजेंद्र बोहत प्राथमिक शिक्षक करैया बीइओ ऑफिस
विजय कुशवाहा प्राथमिक शिक्षक पामाखेड़ी कलेक्ट्रेट में एनआईसी
शिक्षा विभाग में कोई शिक्षक अटैच नहीं थे, जो अटैच थे उन्हें पहले ही स्कूलों में भेजा चुका है। जो शिक्षक कार्य कर रहे हैं उनके पास विभागीय आदेश हैं।
अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी
विकासखंड के कुछ शिक्षक विभागों में अटैच हैं। जिनका वेतन संकुल केंद्र से बनता है। सभी शिक्षकों का वेतन स्कूलों से ही दिया जा रहा है। इन शिक्षकों को विभाग से हटाने का निर्णय वरिष्ठ कार्यालय और अधिकारियों को लेना है।
रेणु परस्ते, विकासखंड अधिकारी, सागर
रेणु परस्ते, विकासखंड अधिकारी, सागर