सागर

मोटा मुनाफा के लालच में न आएं, हो सकती है आपके साथ ठगी

फ्री मूवी, गेम, सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर डाटा चोरी, मुनाफा दिखाकर फ्रॉड कर रहे साइबर ठग सागर. डिजिटल परिवेश में सायबर ठग तरह-तरह से लोगों को ठग रहे हैं। इसमें अब टेलीग्राम एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के मैसेज भेजकर धोखाधड़ी करने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। ठग ऑनलाइन जॉब, पार्ट टाइम जॉब, टास्क […]

सागरJul 08, 2024 / 08:06 pm

नितिन सदाफल

cyber crime

फ्री मूवी, गेम, सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर डाटा चोरी, मुनाफा दिखाकर फ्रॉड कर रहे साइबर ठग
सागर. डिजिटल परिवेश में सायबर ठग तरह-तरह से लोगों को ठग रहे हैं। इसमें अब टेलीग्राम एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के मैसेज भेजकर धोखाधड़ी करने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। ठग ऑनलाइन जॉब, पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो, चैनल को लाइक या सब्सक्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर फ्रॉड कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
इस तरह से हो रही ठगी

– क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा कई गुना लाभ बताकर लोगों को उनके बताए अनुसार क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी करना।
– टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें शामिल करके फर्जी खरीद-फरोख्त, निवेश व लाभ दिखाकर फ्रॉड अकाउंट में डालकर ब्लॉक कर देना।

– टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शॉपिंग व सॉफ्टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर रुपए जमा कराना और लाभ दिखाकर रुपए ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देनी जैसी घटनाएं बढ़ रहीं हैं।
– इसके अलावा टेलीग्राम पर संचालित चैनलों पर फ्री मूवी, गेम, सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर फोन में वायरस, मालवेयरएप इंस्टाल करके फोन का डाटा चुराया जा रहा है।

इन बातों का रखें ध्यान
एडवाइजरी में कहा गया है कि टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से न जुड़ें, न ही किसी के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में रुपए जमा न करें। टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप/वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।
फ्रॉड होने पर 1930 पर दर्ज कराएं

शिकायत अपने सभी सोशल मीडिया व इमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, जिससे आपके अकाउंट आसानी से हेक न किए जा सकें। किसी भी अंजान वेबसाइट के माध्यम से मूवी, सॉफ्टवेयर आदि डाउनलोड न करें। इससे आपके मोबाइल में वायरस या मालवेयर इंस्टॉल करके मोबाइल का डाटा चोरी किया जा सकता है। यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या टोल फ्री नंबर 1930 पर करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / मोटा मुनाफा के लालच में न आएं, हो सकती है आपके साथ ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.