दुकान को लेकर हुआ विवाद
दोनों परिवारों के बीच यह विवाद किसी दूकान को लेकर हुआ था। धरने पर बैठने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मुन्ना केसरवानी और उसके परिजन ने उनकी दुकान के सामने गाली-गलौज कर रहे थे जिसका उसके जुड़वा भाइयों संजू और संजय ने विरोध किया। विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना उग्र हो गया की बात हाथापाई तक आ गई। मुन्ना केसरवानी का परिवार अपने साथ लाठी और डंडे लाया था जिससे उन्होंने उनके भाइयों के सिर पर वार किया। इस वार से भाइयों का सिर फट गया। वार के बाद वापस जाते हुए उन्होंने धमकी दी अगर पुलिस के पास गए या उनके सामने भी आये तो वह उन्हें मार देंगे। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका अभी इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद के बाद पीड़ित घर की महिलाओं ने हाथ में भाइयों की फोटो लेकर बच्चों के साथ सागर के तीनबत्ती चौराहे पर धरना दिया और न्याय की मांग करने लगी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सही तरीके से रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। महिलाओं ने धमकी दी अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वह यही पर आत्मदाह कर लेंगी।
यह भी पढ़े – बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एमपी में अलर्ट, मुंबई पुलिस कर रही अलग-अलग शहरों में छापामारी