– लड़कियां तय करती हैं रेट
शहर में नगर निगम कार्यालय के नए भवन के ठीक पीछे एकता कॉलोनी में संचालित स्पा सेंटर पर ऑनलाइन नंबर निकालकर फोन किया तो उसने 1200 रुपए रेट बताए। एक्स्ट्रा फैसिलिटी की बात की तो उसने सेंटर आकर बात करने बोला। बात करने वाले का कहना था कि ऑनलाइन साइट से फोन करने पर बात रिकार्ड होती है। इसके बाद हम सेंटर पहुंचे, जहां काउंटर पर बैठे युवक ने अलग-अलग रेट बताए। इसके बाद एक्स्ट्रा फैसिलिटी देने का भी बोला, लेकिन उसका कहना था कि इसके रेट कर्मचारी तय करते हैं, आप जितने में उन्हें सेट कर लें, फिर भी लगभग एक हजार रुपए तो लगेगा।– मकरोनिया में भी यही स्थिति
शहर के बाद हमने मकरोनिया के दीनदयाल नगर में संचालित स्पा सेंटर पर फोन से बात की तो उसने 2-3 दिन बाद सेंटर ओपन होना बताया। फोन पर बात करने वाले ने 1500 रुपए से शुरूआत बताई और एक्स्ट्रा फैसिलिटी की बात करने पर कहना था कि कॉपरेटिव है। यानी स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों से अगर एक्स्ट्रा सर्विस देने तैयार हो जाएं तो संचालक को कोई परेशानी नहीं है। चूंकि पत्रिका इस गंदे धंधे को लेकर कई दिनों से पड़ताल मेें जुटी थी तो एक रजाखेड़ी तिराहे स्थित स्पा सेंटर के कर्मचारी ने भी मसाज के साथ सभी एक्स्ट्रा फैसिलिटी मुहैया कराने की बात कही थी।– सभी सेंटर्स के लगभग एक से जवाब
ग्राहक – सेंटर पर क्या-क्या फैसिलिटी हैं ? कर्मचारी – टोटल बॉडी मसाज के साथ अन्य मसाज भी हैं। ग्राहक- चार्ज कितना लगेगा। कर्मचारी – 1200 और 1500 से शुरूआत बताई। ग्राहक- मसाज के अलावा एक्सट्रा सुविधा है क्या ? कर्मचारी- 2 ने सेंटर आकर बात करने और एक ने कोऑपरेटिव बताया।