सागर

लोहड़ी पर किया जाएगा मेधावी बच्चों को सम्मानित

इस मौके पर सामूहिक कार्यक्रम में बच्चों व युवा वर्ग के नृत्य, गायन, वादन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

सागरJan 13, 2025 / 05:11 pm

Rizwan ansari

sagar

लोहड़ी उत्सव का सामूहिक आयोजन पंजाबी सनातन समाज सोमवार को शाम 6.30 बजे से मोतीनगर चौराहे के पास आदर्श गार्डन में करेगा। इस मौके पर सामूहिक कार्यक्रम में बच्चों व युवा वर्ग के नृत्य, गायन, वादन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। महिलाएं गिद्दा व पुरुष भांगड़े की धूम के साथ लोहड़ी रस्म पूरी करेंगे। डॉ. संदीप सबलोक ने बताया कि इस अवसर पर मेधावी बच्चों, वरिष्ठजनों व नव विवाहित जोड़ों का सम्मान भी होगा। लोहड़ी रस्म की धूम के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। समाज के अशोक खत्री, विजयभूषण वर्मा, प्रदीप मेनरॉय, सुनील सागर, गुलशन पावा, रवि सेठी, हरीश खत्री, अजय छाबड़ा एवं प्रदीप रामपाल आदि के सहयोग से कार्यक्रम होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / लोहड़ी पर किया जाएगा मेधावी बच्चों को सम्मानित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.