सागर

शंख, झालर की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चारण के साथ हुई विट्ठल मंदिर घाट पर मां गंगा की आरती

शंख, झालर की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चारण के साथ चकराघाट के विट्ठल मंदिर घाट पर सोमवार को मां गंगा की आरती हुई। गुलाबी ठंड के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल होने के लिए घाट पर पहुंचे।

सागरNov 19, 2024 / 04:54 pm

Rizwan ansari

आरती में शामिल होने के लिए उमड़े श्रद्धालु

शंख, झालर की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चारण के साथ चकराघाट के विट्ठल मंदिर घाट पर सोमवार को मां गंगा की आरती हुई। गुलाबी ठंड के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल होने के लिए घाट पर पहुंचे। झील में क्रूज, नाव एवं एलिवेटेड कॉरीडोर पर खड़े श्रद्धालुओं ने भी गंगा आरती में शामिल होकर धर्म लाभ लिया।
इस मौके पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रारंभ हो चुका है, इसलिए शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोग सहयोग प्रदान करें। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि चकराघाट पर सभी मंदिरों में से पूजा-अर्चना उपरांत फूलमालाएं आदि विसर्जित की जाने वाली सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट बनाई गई हैं। इन नाडेप पिट में ही पूजन सामग्री डालें। सभी नागरिक अपने-अपने वार्ड में घरों के आसपास साफ-सफाई रखें व दूसरे लोगों को भी अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखें तथा दुकान का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को दें उसे सड़क पर न डालें। गंगा आरती के अवसर पर अलग-अलग स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / शंख, झालर की मधुर ध्वनि और मंत्रोच्चारण के साथ हुई विट्ठल मंदिर घाट पर मां गंगा की आरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.