सागर

मकर संक्रांति पर नगर निगम ने पीटीसी मैदान पर आयोजित किया पतंग महोत्सव

इस मौके पर निगमायुक्त राजकुुमार खत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर को अच्छी रैंक दिलाने में सभी नगरवासी अपनी सहभागिता निभाएं।

सागरJan 15, 2025 / 04:54 pm

Rizwan ansari

sagar

मकर संक्रांति पर्व को लेकर नगर निगम ने पीटीसी मैदान पर पतंग महोत्सव आयोजित किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने पतंग उड़ाई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि पतंग महोत्सव आयोजन का उद्देश्य लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का विधिवत शुभारंभ 16 जनवरी को शीतला माता मंदिर सूबेदार वार्ड से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए किसी आयोजन की आवश्यकता नहीं होती है, यह हमारे व्यवहार व स्वभाव में होनी चाहिए। विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम के नवाचारों को केन्द्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने पर महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त व टीम को बधाई दी।
निगमायुक्त राजकुुमार खत्री ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में सागर को अच्छी रैंक दिलाने में सभी नगरवासी अपनी सहभागिता निभाएं। सभी लोग अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। शहरवासी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद कर कपड़े के थैले उपयोग में लाएं।
कार्यक्रम में रुपेश यादव, मेघा दुबे, संगीता जैन, शैलेष केशरवानी, याकृति जडिय़ा, रानी अहिरवार, सविता साहू, विशाल खटीक, प्रतिभा चौबे, प्रभुदयाल पटेल, डालचंद पटेल, विष्णु खटीक, प्रशांत जैन, सतीश जैन, शैलेन्द्र नामदेव, मुन्ना साहू, उपायुक्त डॉ. एसएस बघेल, कृष्ण कुमार चौरसिया, अरविंद सोनी सहित बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / मकर संक्रांति पर नगर निगम ने पीटीसी मैदान पर आयोजित किया पतंग महोत्सव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.