शहर के मंगलगिरी जैन तीर्थ क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपए की लागत से नंदीश्वर द्वीप मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले 4 सालों से इसका काम लगातार जारी है। इस वर्ष पंचकल्याणक के बाद यह धर्म और समाज के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इस वर्ष नवंबर में विशुद्ध सागर महाराज पंचकल्याणक कराएंगे। मंदिर का निर्माण कार्य कराने वाले प्रमोद वारदाना ने बताया कि मंदिर में 152 जैन प्रतिमाएं स्थापित होंगी। 70 फीट लंबाई, 70 फीट चौड़ाई और 70 फीट ऊंचाई के इस नंदीश्वर द्वीप का निर्माण साल 2019 से शुरू किया गया था, हालांकि बीच में कोरोना काल के दौरान निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था, लेकिन उसके बाद से लगातार जारी है। इस नंदीश्वर द्वीप में 152 जैन प्रतिमाएं स्थापित। यह बुंदेलखंड का दूसरा नंदीश्वर द्वीप मंदिर कहलाएगा। पहला मंदिर टीकमगढ़ के पपोराजी तीर्थ क्षेत्र में हैं।