सागर

धर्म ग्रंथ आने वाली पीढ़ी को दे सकते हैं अच्छे संस्कार: महापौर

सूबेदार वार्ड में चल रही भागवत कथा। इस अवसर पर पार्षद रूबी पटेल, यजमान सुरभि, डॉ. शुभम कौशिक, नरेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मीनाराण, सुरेश कुमार, रामप्रकाश, रामवरन, बृजभूषण, संतोष, राम विशाल, रामबाबू, नरेश, शैलेष आदि मौजूद रहे।

सागरJan 07, 2025 / 05:14 pm

Rizwan ansari

sagar

सूबेदार वार्ड में चल रही भागवत कथा में सोमवार को महापौर संगीता तिवारी पहुंचीं। महपौर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार हमारे धर्म ग्रंथों के माध्यम से ही दिए जा सकते हंै, इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को धर्म ग्रंथों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि कथावाचक संजय शास्त्री के मुखारविंद से की जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया है। इस अवसर पर पार्षद रूबी पटेल, यजमान सुरभि, डॉ. शुभम कौशिक, नरेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मीनाराण, सुरेश कुमार, रामप्रकाश, रामवरन, बृजभूषण, संतोष, राम विशाल, रामबाबू, नरेश, शैलेष आदि मौजूद रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / धर्म ग्रंथ आने वाली पीढ़ी को दे सकते हैं अच्छे संस्कार: महापौर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.