उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित राम दरबार मंदिर प्रांगण में शनिवार से पांच दिवसीय 11 लाख ओम नम: शिवाय महामंत्र सामूहिक जप अनुष्ठान शुरू हो गया। राम दरबार मंदिर के महंत केशव गिरी महाराज ने विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से पांच दिवसीय 11 लाख ओम नम: शिवाय महामंत्र का जाप सामूहिक रूप से प्रारंभ किया। संकल्प उपरांत यह जप प्रारंभ हुआ। केशव महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णता है नि:शुल्क है। बैठने के लिए नई आसन व रुद्राक्ष की माला से जप कराया गया। पूजन में शैलेष केशरवानी, उत्तर सिंह ठाकुर, अभिषेक गौर, दीपक दुबे, रितेश तिवारी, राजा रिक्षारिया, इंजी. महेन्द्र गोस्वामी, सीताराम सेन, आरएन दुबे, पीएस ठाकुर, रामनारायण दुबे, दीपेश ठाकुर, लोकेश तिवारी और अजय अहिरवार सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।