आगामी संवत्सर के पंचांग विमोचन एवं वैवाहिक पत्रिका निर्माण के संदर्भ में पुरोहित पुजारी विद्वत संघ की बैठक शनिवार को मकरोनिया स्थित पं. अवधबिहारी मिश्रा के निवास पर पं. राजेंद्र प्रसाद पांडेय सानौधा वालों की अध्यक्षता में आहूत की गई। इसमें तय हुआ कि आगामी वर्ष के बुंदेलखंड का विमोचन वैवाहिक पत्रिका के साथ किया जाएगा। युवा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी ने बताया कि पंचांग निर्माण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । पुरोहित पुजारी विद्वत संघ के अध्यक्ष पं. शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि पंचांग के साथ ही इस वर्ष संघ वैवाहिक पत्रिका का विमोचन भी करेगा। संघ के प्रदेश महामंत्री पं. रामचरण शास्त्री श्रीहरि महाराज ने बताया कि युवक युवती के बायोडाटा एक फोटो के साथ जमा किए जा सकते हैं। संघ के संभागीय उपाध्यक्ष पं. डॉ देवेंद्र गुरु ने कहा कि पंचांग और वैवाहिक पत्रिका विमोचन का स्थान और तारीख आगामी बैठक में तय की जाएगी। बैठक में पधारे नाथेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. ओंकार महाराज का शाल श्रीफल से शिवसेना उपराज्य प्रमुख एवं संघ के प्रवक्ता पं. पप्पू तिवारी जी द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में पं. अमित कटारे, पं. बृजेश शुक्ला, पं. वेंकटेश मिश्रा और पं. ओम पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुजारी पुरोहित एवं कथावाचक उपस्थित रहे।