सागर. भाई दूज पर सोमवार को बहनों ने घर के बाहर गोबर से बनी दूज की पूजा अर्चना की और भाई को रोरी व हल्दी चावल का तिलक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर्षोल्लास से भाई दूज पर्व मनाया गया।
सुबह से ही महिलाओं ने पर्व की तैयारियां शुरू कर दी थीं, घरों के बाहर गाय के गोबर से दूज बनाए गए, दूध व रोरी, हल्दी, चावल से दूज की पूजा की गई। घर में विशेष पकवान बनाए गए। पूजन बाद बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाया।
सुबह से ही महिलाओं ने पर्व की तैयारियां शुरू कर दी थीं, घरों के बाहर गाय के गोबर से दूज बनाए गए, दूध व रोरी, हल्दी, चावल से दूज की पूजा की गई। घर में विशेष पकवान बनाए गए। पूजन बाद बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाया।