सागर

हज यात्रा पर पैदल निकले तेलंगाना आदिलाबाद के आसिफ अंसारी सागर पहुंचे

आदिलाबाद से हाजी आसिफ अंसारी अपनी मां की बीमारी ठीक होने की दुआ कबूल होने पर पैदल हज करने अकेले निकल पड़े। वे लगभग चार देशों की बॉर्डर को पार करके करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करके 2025 में सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर पहुंचेंगे।

सागरOct 27, 2024 / 04:56 pm

Rizwan ansari

 तेलंगाना आदिलाबाद के आसिफ अंसारी सागर पहुंचे

आसिफ अंसारी करीब एक माह बाद 1 हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सागर पहुंचे।
सागर. तेलंगाना आदिलाबाद से पैदल चलकर सऊदी अरब हज के लिए निकले आसिफ अंसारी करीब एक माह बाद 1 हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सागर पहुंचे। उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दरअसल तेलंगाना के आदिलाबाद से हाजी आसिफ अंसारी अपनी मां की बीमारी ठीक होने की दुआ कबूल होने पर पैदल हज करने अकेले निकल पड़े। वे लगभग चार देशों की बॉर्डर को पार करके करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करके 2025 में सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर पहुंचेंगे। आसिफ ने बताया कि भारत सहित अन्य देशों की कानूनी प्रक्रिया को करीब छह माह में पूरा किया। उसके बाद यह यात्रा शुरू की है। प्रतिदिन 40 किमी का सफर तय करना है। तब 2025 के हज के समय पहुंचा जा सकेगा। रूट मैप के अनुसार से यह यात्रा कर रहा हूं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / हज यात्रा पर पैदल निकले तेलंगाना आदिलाबाद के आसिफ अंसारी सागर पहुंचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.