12 दिन के लिए बंद ढाना हवाई पट्टी, रनवे की होनी है मरम्मत
हवाई पट्टी के रनवे की मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिसके चलते पट्टी को अगले 12 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। ढाना हवाई पट्टी से वर्तमान में चाइम्स एविएशन का संचालन किया जा रहा है, जहां पर देश पर से युवा पायलट बनने के लिए सागर पहुंचते हैं।
ढाना स्थित हवाई पट्टी से रविवार से कुछ दिनों के लिए उड़ानें बंद हो जाएंगी। यहां पर हवाई पट्टी के रनवे की मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिसके चलते पट्टी को अगले 12 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। रनवे की लंबाई 969 मीटर है। ढाना हवाई पट्टी से वर्तमान में चाइम्स एविएशन का संचालन किया जा रहा है, जहां पर देश पर से युवा पायलट बनने के लिए सागर पहुंचते हैं।
दूसरे सेंटर से होगा संचालन
मौजूदा हवाई पट्टी के रवने को दुरुस्त करने का काम पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू किया जाएगा। इस वजह से कुछ दिनों के लिए एविएशन का संचालन प्रदेश के दूसरे सेंटर से किया जाएगा। जैसे ही पट्टी दोबारा तैयार होगी की तो फिर से चाइम्स एविएशन के ट्रेनी प्लेन व स्टाफ वापस आ जाएंगे।
बंद होने की उड़ रही थी अफवाह
शहर में बीते दो दिनों से ऐसी अफवाह चल रहीं हैं कि चाइम्स एविएशन का संचालन ढाना हवाई पट्टी से बंद होने वाला है। इसको प्रबंधन शिफ्ट करके अपने दूसरे सेंटर ले जा रहा है। प्रबंधन ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
तीन से चार महीने का लग सकता है समय
हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाना है, जिसके लिए दिल्ली से एविएशन की टीम का सर्वे इस माह प्रस्तावित है। ढाना हवाई पट्टी के विशेषज्ञों की माने तो जमीनी स्तर पर काम शुरू होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है, क्योंकि सर्वे, जमीन अधिग्रहण, टेंडर प्रक्रिया, एजेंसी की तैनात आदि में इतना समय लग जाएगा।
यहीं से संचालन होगा
हवाई पट्टी के रन-वे का काम होना है, जिसके कारण पट्टी 12-13 दिन के लिए बंद रहेगी। एविएशन कहीं पर शिफ्ट नहीं हो रही है। यहीं से संचालन जारी रहेगा। – वायएन शर्मा, जीएम, चाइम्स एविएशन
Hindi News / Sagar / 12 दिन के लिए बंद ढाना हवाई पट्टी, रनवे की होनी है मरम्मत