विधायक पटेरिया रात करीब 9:30 बजे केसली थाने पहुंचे और समर्थकों से 10 मिनट बात करने के बाद खुद भी सीढिय़ों पर धरने पर बैठ गए। इधर, भाजपा विधायक पटेरिया ने इस्तीफा भेज दिया है।
ये है मामला
देवरी विधानसभा के मेढ़की गांव निवासी रोहित यादव ने बताया कि करीब 27 दिन पहले उसके परिवार में बुजुर्ग की सर्पदंश से मौत हुई थी, जिनका पोस्टमार्टम डॉ. दीपक दुबे ने किया था, लेकिन वे रिपोर्ट नहीं दे रहे। इससे उनको 4 लाख की राहत राशि भी नहीं मिल सकी। आरोप है कि रिपोर्ट के लिए डॉ. दुबे 10 प्रतिशत यानी 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
थाने के सामने धरने पर बैठे विधायक को जब देर तक जवाब नहीं मिला तो नाराज होकर वहीं बैठे-बैठे विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने लिखा कि पीडि़त पक्ष के साथ थाने पहुंचा, पर एफआइआर दर्ज न होने से मैं आहत हूं, पीडि़त हूं, व्यथित हूं, अत: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।समर्थकों के साथ धरना
विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया रात 9:50 बजे केसली पुलिस थाने के सामने बैठे थे। उनके समर्थन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित 100 से ज्यादा लोग धरने पर बैठ गए। रात 10:45 बजे तक जब पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की तो विधायक ने वहीं पर सोने के लिए बिस्तर बुला लिए।दुष्कर्म-हत्या की वारदात बढ़ रहीं
आए दिन हो रहीं दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। क्या इन परिस्थितियों में हम रावण दहन के अधिकारी हैं। आए दिन शर्मसार करने वाली वारदात हो रही हैं। हम बहन-बेटियों को सुरक्षा का माहौल नहीं दे पा रहे।–गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री
जान को खतरा है, मेरे आसपास संदिग्ध लोग
मेरी जान को खतरा है। इससे संबंधित शिकायत भी मैंने एसपी और कलेक्टर से की है। मेरे आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ की गई है। साथ ही धमकियां भी मिल रही हैं। मेरे घर के आसपास भी संदिग्ध लोग घूमते देखे जा रहे हैं।संजय पाठक, विधायक विजयराघवगढ़ कटनी
खुद थाने पहुंचे शिकायत करवाने
अवैध शराब बिक्री और जुआ से इतना परेशान हो गए कि उन्हें पुलिस से गुहार लगानी पड़ गई। क्षेत्र से लगातार शिकायतों से परेशान मैंने खुद शिकायत एसपी से की, लेकिन पुलिस अनदेखी कर रही है।प्रदीप लारिया, विधायक नरयावली
अब आइजी ऑफिस में नतमस्तक पटेल
जिले में कोरेक्स तस्करी से परेशान हो चुके हैं। पूरे क्षेत्र नशे के इस अवैध व्यवसाय की चपेट में है। जब सांसद, मंत्री और विधायक संरक्षण नहीं दे रहे हैं तो किसके इशारे पर ये सब हो रहा है।प्रदीप पटेल, विधायक
शराब माफिया के आगे सरकार दंडवत
नशा तस्करी पर प्रदेश की कानून व्यवस्था कटघरे में है। नशे के खिलाफ जब विधायक जमीन पर लेट कर प्रदर्शन करें, तो स्थिति स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून के कैसे हाल होंगे। नशे का साम्राज्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए उचित पहल की जरूरत है।अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री