सागर

जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल

-चूहे के शिकार के लालच में चूहादानी में फंसा सांप-छटपटाने की आहट पर घर वालों पता चला-शहर के दो घरों से दो अलग अलग सांपोंका रेस्क्यू-स्नेक कैचर पिता-पुत्र ने पकड़े दो घोड़ापछाड़ सांप-दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

सागरMay 31, 2022 / 02:19 pm

Faiz

जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल

 

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सुरक्षा न देने के आरोप


स्नेक केचर के बेटे ने भी पकड़ा एक और सांप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b8gm2

उधर स्नेक कैचर अकील बाबा के बेटे असद ने भी तिली रोड पर फ्रेक्चर अस्पताल के सामने एक घर में घुसे सांप को पकड़ा। घोड़ा पछाड़ प्रजाति का यह सांप करीब 8 फीट लंबा था। सांप को पकड़ने में असद को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन अंत में आखिरकार उसे दबोच लिया गया। स्नेक कैचर पिता-पुत्र द्वारा शहर और उपनगर से पकड़े गए दोनों सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अकील बाबा ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब उमस बढ़ गई। इस वजह से बिलों में रहने वाले सांप और अन्य जहरीले जीव और कीड़े बाहर निकलने लगे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की है।

Hindi News / Sagar / जब चूहे का शिकार करने की लालच में चूहेदानी में फंस गया खतरनाक सांप, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.