सागर

साइबर ठग नहीं कर पाएंगे आपसे लाखों की ठगी, जागरूकता से नहीं होगा नुकसान

पत्रिका रक्षा कवच अभियान से जागरूक हो रहे हैं लोग सागर. आपके फोन पर अनजान कॉल आता हैं तो घबराएं नहीं। जागरूक रहेंगे तो साइबर ठग आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। डिजिटल युग में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रहा है। इसके तहत बुधवार को नगर निगम मार्केट […]

सागरDec 12, 2024 / 07:02 pm

नितिन सदाफल

पत्रिका की टीम ने साइबर सुरक्षा के लिए पोस्टर वितरित किए

पत्रिका रक्षा कवच अभियान से जागरूक हो रहे हैं लोग
सागर. आपके फोन पर अनजान कॉल आता हैं तो घबराएं नहीं। जागरूक रहेंगे तो साइबर ठग आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। डिजिटल युग में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान चला रहा है। इसके तहत बुधवार को नगर निगम मार्केट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह है कि व्यापारियों ने अपने ग्राहकों को भी अभियान की जानकारी दी। व्यापारी विनीत ताले वाले ने ग्राहकों को बताया कि आपके पास अक्सर ऐसे कॉल आते हैं जो डरा देते हैं। कॉल करने वाले कहते हैं आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। वह गम्भीर रूप से घायल है। उसकी जान बचाने इलाज के लिए ऑनलाइन राशि जमा करा दें। बाद में पता लगता है कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए। ऐसे में आप सतर्क रहें। उन्हें किसी भी तरह की ऑनलाइन राशि न दें। पहले पूरे मामले की जांच करें।

साइबर सुरक्षा के पोस्टर वितरित किए

पत्रिका की टीम ने साइबर सुरक्षा के लिए पोस्टर वितरित किए। सौरभ जैन ने बताया कि सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। किसी भी प्रकार का साइबर ठगी की कोशिश को नजरअंदाज ना करें, तुरंत जानकारी दें। इस मौके पर , राजू बांसा वाले, अमित जैन, प्रवीण जैन, शरद रैकवार, देवेंद्र शाहपुर, गोविंद राजपूत, बहादुर सिंह ठाकुर, इकबाल खान, रोशन लोधी और मनीष जैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / साइबर ठग नहीं कर पाएंगे आपसे लाखों की ठगी, जागरूकता से नहीं होगा नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.