
Crime
सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में पुलिस पर हुए हमले की घटना में एक के बाद एक नई कहानियां सामने आ रहीं हैं। आरोपियों को बचाने उनकी मां पुत्तो बाई और इंद्राज की पत्नी नीलू घोसी ने हंसिया उठाकर पुलिस पर हमला किया और उन्हें खूब दौड़ाया। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल अहिरवार की पीठ पर हंसिया से वार भी किए थे, जिससे पुलिसकर्मी की वर्दी फटने के साथ चोट भी आई थी। पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पिछले चार दिन से लगातार तलाशी चल रही है। इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है। हमला करने वालों में शामिल 5 लोगों को तो पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इसके बाद वारदात का मुख्य आरोपी हल्लू घोषी व उसके भाई वीरेंद्र लोधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इसके बाद अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है।
Published on:
01 Apr 2025 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
