14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस टीम पर किया पथराव, 2 पुलिसकर्मी घायल

वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 28, 2025

sagar

sagar

पुलिस पर हमलों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला जिले के सुरखी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गुरुवार शाम वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा खुद सुरखी पहुंचे, लेकिन घटना को छिपाते रहे।जानकारी के अनुसार सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव निवासी एक ही परिवार के हल्ले घोसी, रामस्वरूप घोसी, रामजी घोसी और वीरेंद्र घोसी के खिलाफ वारंट जारी हुए थे। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल व आरक्षक बृजेंद्र आरोपियों को पकड़ने महुआखेड़ा गांव गए थे, जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर में चोट आई है, तो वहीं आरक्षक बृजेंद्र को सिर व हाथ में चोटें आईं हैं। रात करीब 10 बजे घायल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उनकी एमएलसी की।

छावनी बना गांव, परिवार घर छोड़कर भागा

पुलिसकर्मियों ने हमले की सूचना थाना प्रभारी आइपीएस अफसर राज कृष्णा को दी। पुलिस पर हमले की सूचना लगते ही विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। तत्काल अन्य थानों से पुलिस बल को सुरखी बुलाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में महुआखेड़ा गांव छावनी बन गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और एक आरोपी रामस्वरूप घोसी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शेष आरोपी पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गए।

आदतन अपराधी हैं हमलावर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी और उनका पूरा परिवार आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ सुरखी थाना सहित अन्य पुलिस थानों में भी लंबा- चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात सामने आई है। गुरुवार को ही पुलिस टीम पर हमला करने वालों में आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं।

एक आरोपी को गिरफ्तार किया

शाम को वारंटियों व उनके परिवार ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश चल रही है।

- प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज