
sagar
मकरोनिया स्थित दूर संचार कॉलोनी में सेवानिवृत्त आर्मी मैन के घर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से की और आरोपियों तक पहुंचकर उनके कब्जे से चोरी का हुआ सामान जब्त किया।
मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रिटायर्ड आर्मी मैन बाबूलाल सिंह के घर युवकों ने सेंध लगाई थी। बदमाश 50 हजार रुपए नकद, सोने की चेन व अगूंठी लेकर भाग गए थे। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले, जिसके आधार पर युवकों की पहचान हुई। पुलिस ने जब मोतीनगर क्षेत्र निवासी आरोपी नीलेश पटेल व उदय अहिरवार को हिरासत में लिया, तो पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश आदतन अपराधी हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान जब्त किया और दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Published on:
26 Mar 2025 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
