14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्त आर्मी मैन के घर चोरी करने वाले 2 आरोपी धराए

मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रिटायर्ड आर्मी मैन बाबूलाल सिंह के घर युवकों ने सेंध लगाई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Mar 26, 2025

sagar

sagar

मकरोनिया स्थित दूर संचार कॉलोनी में सेवानिवृत्त आर्मी मैन के घर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से की और आरोपियों तक पहुंचकर उनके कब्जे से चोरी का हुआ सामान जब्त किया।
मकरोनिया थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रिटायर्ड आर्मी मैन बाबूलाल सिंह के घर युवकों ने सेंध लगाई थी। बदमाश 50 हजार रुपए नकद, सोने की चेन व अगूंठी लेकर भाग गए थे। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले, जिसके आधार पर युवकों की पहचान हुई। पुलिस ने जब मोतीनगर क्षेत्र निवासी आरोपी नीलेश पटेल व उदय अहिरवार को हिरासत में लिया, तो पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश आदतन अपराधी हैं। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया सामान जब्त किया और दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।