जवाहरगंज वार्ड भीतर बाजार निवासी पीडि़त महिला शोभा गोदरे ने पुलिस को बताया कि सुबह 8.30 बजे जैन मंदिर से वह वापस घर पहुंची तो वहां एक युवक ने एक डॉक्टर का पता पूछने के बहाने मुझसे बातचीत की और आरोपी बोला कि तुम्हारे परिवार पर भारी संकट आने वाला है, पानी लेकर आओ, जब महिला ने घर पर जाकर ऊपर से पानी लाने का बोली तो आरोपी ने कहा कि तुम ऊपर मत जाओ, मैं तुम्हें उपाय बताता हूं। महिला बातों में आ गई तो आरोपियों ने कहा कि तुम कोई भी सोने-चांदी की धातु मत पहनना और जो पहने हो उसे हाथ में लिए डिब्बी में रख लो, तो महिला ने मंदिर ले जाने वाली स्टील की डिब्बी में डेढ़ तोला सोने की चेन, कान के आधा ताला के टॉप्स रख लिए। फिर आरोपियों ने सड़क की तरफ इशारा करते हुए घर के सामने 7 चक्कर लगवाए, इसी दौरान आरोपियों ने वह डिब्बी मांगी और कहा कि एक चक्कर और लगा लो, घर का संकट दूर हो जाएगा। महिला सड़क के चक्कर लगाती रही और आरोपी भाग गए।
ठगी का शिकार हुई महिला जब वापस घर आई तो उन्होंने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन महिला को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जहां महिला के साथ 2 युवक भीतर बाजार तरफ जाते दिखे, वहीं जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो दो बाइकों पर 3 अन्य युवक भी दिखे।
बुधवार को ही 62 वर्षीय सुगंधी जैन नाम की महिला के साथ दो युवकों ने कागज दिखाकर ठगी की थी। आरोपियों ने महिला को कागज की गड्डी के ऊपर 500 रुपए का नोट लगाकर महिला की सोने की चेन व अंगूठी लूट ली थी, जब महिला घर पहुंची तो गड्डी में सिर्फ ऊपर का नोट ही 500 का था, अंदर कागज थे।
कटरा बाजार में दोनों वारदातों की जांच की जा रही है, सीसीटीवी खंगालने सहित तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जेवर व पैसों को लेकर लोगों को भी सावधानी बरती चाहिए।
भूपेंद्र विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी।