ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और परिजनों को समझाइश दी। साथ ही ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा रेस्ट हाउस के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया, जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गढ़ाकोटा निवासी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर हंगामा कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
जानकारी के अनुसार डॉ. निशार खान बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गए पेट्रोल पंप गए थे, लौटते समय पेट्रोल पंप के सामने ही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार डॉ. निशार खान की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. निशार खान अल्प संख्यक मोर्चा के सदस्य भी रह चुके हैं और उनके पिता नाशिर खान गढ़ाकोटा शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष हैं। हादसे के बाद गढ़ाकोटा नगर से समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, सड़क पर जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और परिजनों को समझाइश दी। साथ ही ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Hindi News / Sagar / ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा