जानकारी के अनुसार एक निजी ऑपरेटर्र की बस मंगलवार को सागर से झांसी के लिए निकली थी। दोपहर 2 बजे के आसपास शाहगढ़ के पास नरवा तिराहे के पास पहले से खड़े बदमाशों ने बस रोकी और कंडक्टर से रंगदारी मांगी, कंडक्टर ने जब रुपए देने से मना किया तो उन्होंने लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। कंडक्टर को पैर, पीठ व हाथ में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद बस कंडक्टर टीकमगढ़ निवासी आशावान पुत्र विश्वास मसीह ने सरमन यादव, बंदरा यादव सहित 4 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में 8 से 9 हजार रुपए लूटकर ले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इस बात को एफआइआर में इसको शामिल नहीं किया है।