सागर

साथ में आग सेंक रहे युवक ने किया चाकू से हमला

घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

सागरJan 10, 2025 / 05:01 pm

Rizwan ansari

Crime News

मोतीनगर थाना क्षेत्र के मछरयाई में साथ बैठकर आग सेंक रहे युवकों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। मछरयाई निवासी 27 वर्षीय सूरज पुत्र लल्लू बसोर ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार शाम करीब 6.30 बजे मैं और मोहल्ले का रिंकू बेन मेरे घर के सामने आग सेंक रहे थे। दोनों बातचीत कर रहे थे कि अचानक रिंकू मुझे गालियां देने लगा और गाल पर थप्पड़ मार दिया। मैं कुछ समझ पता कि रिंकू ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। चाकू मेरे पैर में लगा और खून बहने लगा। विवाद होता देख मेरा भाई संतोष व चाची कृष्णा आई, जिन्होंने बीच-बचाव कर मुझे बचाया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / साथ में आग सेंक रहे युवक ने किया चाकू से हमला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.